Advertisement
नागपुर: अखंड भारत युवा विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित संस्कार शिविर के अंतर्गत बच्चों ने मानकापुर स्थित नेकी की दीवार में शालेय सामग्री का दान किया. संस्कार शिविर का आयोजन मानकापुर प्राचीन शिव मंदिर में किया गया है.
इस अवसर पर समाजसेवी मनोजकुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के उपक्रमों से बच्चों में किसी की सहायता की भावना जागृत होगी. बच्चों में अपने सामान को बांटने के भाव को बल मिलेगा. संस्कार शिविर के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा देना यही उद्देश्य है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज कुमार सिंह, भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडेय, कमलेश राय, अजय मोहबे, ओम सरोदे, आशीष गुप्ता, दुधनाथ पटेल, अनिल तिवारी, रूपेश राय, विक्की पांडेय, एड. गजेंद्र सावजी, कन्हैया शास्त्री सहित मंच के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.