Published On : Sat, Dec 3rd, 2016

‘कर्ज ना भरें, कर्ज माफ होगा’ ऐसा हमने नहीं कहा : पालकमंत्री

Advertisement

bawankule
नागपुर:
जिले में निजी सोसायटियों, फाइनांस कम्पनियों अथवा बचत गटों से लिए कर्ज माफ किए जाने या इन कर्जों की अदायदी ना करने जैसा कोई आवाहन हमने नहीं किया है। ना ही ऐसे कोई आदेश ही जारी किए गए हैं। यह स्पष्टिकरण पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा शनिवार को जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे किसी आवाहन के ना किए जाने की सूचना भी उन्होंने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की। निजी सोसायटियों, माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों, चिटफंड सोसाइटियों द्वारा गरीब महिलाओं व जनता को बांटे गए कर्ज की वसूल करने के समय दो गुना ब्याज वसूलने जाने की शिकायतें उन्हें प्राप्त हुई थीं। ऐसी कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई करने व उनके खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कर्ज माफ किए जाएंगे ऐसा कोई बयान उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है। ऐसे में दी गई सूचना का गलत अर्थ नहीं लगाने की अपली उन्होंने जनता से की है।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 April 2025
Gold 24 KT 99,400 /-
Gold 22 KT 92,400 /-
Silver / Kg 97,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above