नागपुर: राज्य विधानसभा चुनाव का पर्चा भरने के अंतिम दिन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर नितिन राऊत बतौर उत्तर नागपुर के कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने के लिए निकले।
आज शुक्रवार की सुबह राऊत ने अपने निवास पर विधिवत पूजा – अर्चना की।इस अवसर पर समुदाय के धर्मगुरुओं ने पूजा-पाठ कर विजयी हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सह उनके पुत्र कुणाल राऊत उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृष्णा कुमार पांडे,संजय दुबे,बंदोपन्त टेम्भूर्ने, वेदप्रकाश आर्य,फिलिप्स जोसेफ,वर्षा सोमकुंवर,राकेश निकोसे,खुशाल हेड़ाऊ आदि उपस्थित थे।