नागपुर– कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस व अन्य मित्र पक्ष के उम्मीदवार डॉ. नितीन राऊत ने आभार रैली निकाली जीसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल रैली उत्तर नागपुर में जनता का आभार व्यक्त किया और उत्तर नागपुर के सभी बस्तियों में पहुंचकर धन्यवाद दिया.
धन्यवाद यात्रा के दौरान डॉ. नितीन राऊत का जोरदार स्वागत किया गया और कई जगह पर बाइक रैली पर फुलो की वर्षा की गई, जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने डॉ. नितीन राऊत के समर्थन में नारे लगाए जैसे आला रे आला नितिन राउत आला और काँग्रेस जिंदाबाद… सोनिया गांधी जिंदाबाद…. वा रे पंजा.. आ गया पंजा.
डॉ. नितीन राऊत के विधानसभा चुनाव जीतनेपर में निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में उपस्थित उत्तर नागपुर की जनता के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के संगठन कृष्णकुमार पांडे, प्रदेश प्रवक्ता संजय दुबे,राजा करवाड़े, अनिल नगरारे,ठाकुर जग्यासी, आतीश साखरे, सुरेश जगयासी, फिलीप जयसवाल, हरीभाऊ किरपाने, अजीत सिंह, इंडियन मुस्लिम लीग के पूर्व नगरसेवक असलम मुल्ला, भीम सेना से मनोज बंसोड,
नगरसेवक दिनेश यादव, परसराम मा