Advertisement
नागपुर: संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर उठ रहे विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने बड़ा बयान दिया है। मुखर्जी के मुताबिक उन्होंने जब से संघ शिक्षा वर्ग – तृतीय वर्ष समापन समारोह में जाने का फ़ैसला लिया है उन्हें कई पत्र और फोन कॉल आ रहे है। उनसे कार्यक्रम में नहीं जाने का निवेदन किया जा रहा है लेकिन उन्होंने तय किया है की वो जो कहेंगे अपने भाषण में कहेंगे।
मुखर्जी ने बात प्रमुख बंगाली दैनिक आनंद बाजार पत्रिका से बातचीत में ये बात कही। अख़बार ने उन्हें बताया की जयराम रमेश, सीके जाफर शरीफ और रमेश चेनिथला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहाँ है।