Advertisement
नागपुर: बिहार के कुछ मज़दूर पिछले 19 तरीक से कश्मीर के पीरबाग में फसे हुए थे। जिनके पास ना खाने के लिए राशन था और ना ही घर जाने के लिए पैसा। ट्विटर पर ही खबर को देख कर पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी ने श्रीनगर के कलेक्टर से बात कर उचित मदद करने की बात कही।
तत्पश्चयात उन्होंने प्रशासन की मदद से वहां फसे मज़दूरों को खाना मुहैया करवाया और सुनिश्चित किया कि ज़रूरत पड़ने पर और मदद की जाएगी।