नागपुर: गांधी विचारधारा से संबंधित डिप्लोमा करनेवाले कृष्णा इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस के कुलगुरु और दत्ता मेघे इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंस के प्र -कुलगुरु डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा का डिप्लोमा नागपुर यूनिवर्सिटी ने वापस ले लिया है. सोमवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की बैठक में यह निर्णय लेने की जानकारी पत्र परिषद में कुलगुरु डॉ. सिद्दार्थविनायक काणे ने दी. याद रहे कि कुछ दिन पहले से डॉ. मिश्रा और नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. काणे का टकराव बढ़ गया था.
डॉ. मिश्रा ने 1987 में “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गांधियन विचारधारा पर डिप्लोमा किया था. इसके बाद डॉ. तुपकरी ने राज्यपाल से शिकायत की थी कि मिश्रा ने इसे लिखने के लिए कॉपी का सहारा लिया है. डॉ. तुपकरी के अनुसार 1887 में डॉ. राव द्वारा लिखित किताब से यह थीसिस कॉपी की थी. इसके बाद रत्नपारखी कमेटी ने इस मामले की जांच की थी. समिति ने यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद से डॉ. मिश्रा का यह डिप्लोमा रद्द करने की सिफारिश भी की थी. यूनिवर्सिटी ने 1994 में उनका यह डिप्लोमा रद्द करने की कार्रवाई शुरू की थी. जिसके बाद मिश्रा ने न्यायलय में चुनौती दी थी. अभी हाल ही में न्यायलय से अर्जी खारिज होने के बाद सोमवार को यूनिवर्सिटी ने डिप्लोमा वापस लेने की कार्रवाई की.