– युवाओं को अपने आगोश में ले रहे विक्रेता
सावनेर– सावनेर क्षेत्र में इन दिनों अवैध गांजा व मादक पदार्थो की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पोलिस को जानकारी रहने के बावजूद भी कोई कारवाही नही हो रही है. सावनेर शहर के बाजार चौक में हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर गांजे का खुले आम सेवन होता है.गौरतलब है कि सावनेर के समूचे क्षेत्र में गांजा चोरी चुपके बेचने के कई अड्डे है. इनमे से एक स्थान पोल मैदान बहुत चर्चित है जहाँ आसानी से गंजे के पुड़िया उपलब्ध हो जाती है.
इस नशे की चपेट में सैकड़ों युवाओ को इस नशे का आदी बना दिया है।जिसके चलते कई परिवार इससे बर्बादी की कगार पर पहुच गए है.
बावजूद इसके पोलीस प्रशासन द्वारा अवैध गांजा विक्रेताओं पर शिकंजा नही कसा जा रहा है जिससे उनके हौसले ओर बुलंद होते नज़र आ रहे है। सावनेर के डब्लू सी ल , सावनेर के बाजार चौक ,सावनेर बएपस्स रोड आदि चौक- चौराहो में खुले रूप से गांजा बेचते व नशे का सेवन करना आम बात हो गई है।
समझ से परे यहाँ है कि खुले आम गांजा बिकना व पीना किस ओर इशारा करती है , बिना पोलीस के जानकारी के खुलेरूप से गांजा बिकना व पीना संभव नही है,कही ना कही इन अवैध धंधो में लगे लोगो को पोलीस का संरक्षण प्राप्त है , तभी तो या गोरख धंधा खुले आम चलता है ऐसा नज़र आ रहा है।
– दिनेश दमाहे,सावनेर(9730868686)