पाकुड़ जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी के निर्देश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी RTO संतोष गर्ग ने पश्चिम बंगाल पॉवर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लोटामारा रेलवे साइडिंग में छापेमारी की है।छापेमारी के दौरान नगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी।डीटीओ ने कोयला से लदे तीन दर्जन हाइवा की जांच की ।जांच के दौरान डेढ़ दर्जन हाइवा पर छमता से अधिकः कोयला लदा पाया गया।इतना ही नही कई कोयला से लदे वाहनों पर कोयला को ढकने के लिए त्रिपाल भी नही पाये गये।कागजात भी चालकों द्वारा छापेमारी के क्रम में प्रस्तुत नही किया गया।डीटीओ परिवहन नियमो की अनदेखी को लेकर डेढ़ दर्जन हाइवा के मालिकों को नोटिश जारी करते हुए वाहनों से सम्बंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश वाहन मालिकों को दिया है।
जैसे ही डीटीओ पुलिस बल के साथ लोटामारा रेलवे साइडिंग छापेमारी करने पहुंचे हड़कम मच गया।कुछ चालक कोयला से लदे वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए। डीटीओ श्री गर्ग ने बताया कि बिना मांइनिंग चलान ,ओवर लोडिंग सहित पर्यावरण नियमो की अनदेखी आदि को लेकर कोयला से लदे अठारह हाइवा के मालिकों को नोटिश जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि कागजातों की जांच के बाद संबंधित कोयला से लदे वाहनों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा ।
उन्होंने बताया कि परिवहन नियमो की अनदेखी बर्दास्त नही की जाएगी।यहां उल्लेखनीय है कि पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक से बीजीआर कंपनी हाइवा के जरिये कोयला पाकूड के लोटामारा रेलवे साइडिंग परिवहन करती है।सैकड़ो हाइवा से कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग के साथ ही बिना त्रिपाल ढके कोयला परिवहन की लगातार शिकायते जिला प्रशासन को मिल रही थी।छापेमारी के बाद बीजीआर ने ट्रांसपोर्टरों एवं हाइवा मॉलिको को भी ओवरलोडिंग पाये जाने पर अपने स्तर से भी कार्रवाई करने की हिदायत दी है।डीटीओ की छापेमारी के बाद कोयला खदान से रेलवे साइडिंग लोटामारा तक हाइवा से अंडर लोड कोयला की ढुलाई शुरू हुई है।डीटीओ की कार्रवाई को साहिबगंज जिले में ईडी की चल रही कार्रवाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है