Advertisement
कामठी– नागपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्योलय आगामी 2 सितंबर तक वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और शासकीय कार्यो के लिए नही आने का आव्हान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने किया है.
पुलिस अधीक्षक कार्योलय नागपुर से जारी पत्र के अनुसार कोविड़-19 के संक्रमण से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में बाधित हो रहे है.
नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए और संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्योलय 2 सितंबर तक सर्वसामान्य लोगों के लिए बंद किया गया है.नागरिक अपनी समस्या या शिकायत दर्ज कराने फ़ोन नंबर 0712-2560200 तथा 0712-2560779 या हेल्पलाइन नंबर 100 पर सम्पर्क कर सकते है.