नागपुर-शहर में खराब सड़को के साथ साथ सड़कों पर बैठे और घूम रहे मवेशियों के कारण वाहनचालकों को जहां रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी तरफ इन मवेशियों के कारण वाहनचालकों के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही है. शहर के अभी सड़को पर मवेशी बैठे रहते है.
कुछ वर्ष पहले इसी समस्या को लेकर प्रशासन की ओर से सख्त निर्णय भी लिया गया था. जिसमें मवेशी मालिकों पर एफआईआर का प्रावधान किया गया था. सडको से मवेशियों को पकड़ कर लेकर जाना नागपुर महानगर पालिका का कार्य है. लेकिन पुरे शहर में इस तरह की समस्या होने के कारण बड़े पैमाने पर इन्हे हटाने की मुहीम की जरुरत अब दिखाई दे रही है.
मवेशीयो के कारण परेशान वाहनचालक कुणाल मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया की वे रोजाना नरेंद्रनगर से हिंगना जाते है. हमेशा उन्हें इस सड़क पर मवेशी बैठे हुए और खड़े दिखाई देते है. वे खुद कई बार हादसा होने से बचे है. उन्होंने मनपा प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त की है.