नागपुर: नागपुर के जिलाधिकारी सचिन कुर्वे से साफ किया है नागपुर मेट्रो रीजन प्लान में कुही में आरक्षित डम्पिंग यार्ड से एयरपोर्ट को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुँचेगा। उन्होंने डम्पिंग यार्ड शब्द पर भी आपत्ति दर्ज कराई। जिलाधिकारी के मुताबिक कुही में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के लिए जगह आरक्षित है इस जगह का वेस्ट पर ट्रीटमेंट किया जायेगा नाकि उसे डंप किया जायेगा।
गौरतलब हो की नागपुर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के नए रनवे से सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट नजदीक है। गूगल मैप से एरियल डिस्टेंस निकालने पर दोने के बीच की दुरी 16 किलोमीटर के आसपास आती है। एयरपोर्ट और औद्योगिक क्षेत्र बुटीबोरी के पास बनाए जाने वाले इस डम्पिंग यार्ड का जय जवान जय किसान संगठन ने विरोध किया था। इस पर जिलाधिकारी ने भरोषा दिलाया की इससे किसी तरह का खतरा नहीं है। वह ख़ुद इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियो से साथ बैठक करेंगे।