जांच के दौरान 3 तड़ीपार घर में मौजूद पाए गए , हुईं कार्यवाही
गोंदिया। जिले में कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के निर्देश पर संपूर्ण जिले में 2 दिन ऑपरेशन ऑल आऊट चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 9 स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए 232 वाहनों की जांच की गई और 3 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन कायदा के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही कुल 19 होटल-लाजों की तलाशी लेकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
जिले के अपराध रिकार्ड से कुल 86 संदिग्ध अपराधियों को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त 10 फरार आरोपी , 10 वान्टेड आरोपियों की कानूनी कार्रवाई के लिए जांच की गई। साथ ही 16 निगरानी बदमाशों, जेल से रिहा हुए 35 अपराधियों तथा विभिन्न अपराधों के लिए तड़ीपार किए गए 16 आरोपियों की भी जांच की गई।
इस दौरान 3 तड़ीपार आरोपी घर पर मौजुद पाए गए जिसपर उनके खिलाफ धारा 142 मुंबई पुलिस कायदा के तहत कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान दारूबंदी कानून के तहत 4 मामले दर्ज किए गए और 5 आरोपियों को समन जारी किए गए।
इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया, तिरोड़ा, आमगांव, देवरी सहित सभी थाना प्रभारी व संबंधित थानों के दुय्यम पुलिस अधिकारी इस तरह कुल 39 अधिकारी व 312 पुलिस अमलदारों ने सहभाग लिया।
इस मुहिम से अब बदमाशों में दहशत का माहौल है।
रवि आर्य