नागपुर:आज दिनांक दो मार्च को शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उप संचालक नागपुर विभाग के अतिरिक्त उप संचालक के पद पर अनिल पारधी ने पदभार संभाला. इस मौके पर आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ तथा कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
अनिल पारधी के पदभार संभालते ही पालकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. पालकों को विश्वास है कि मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत मिलने वाले अधिकारों में उनको न्याय प्राप्त होगा.
प्रति सोमवार को और भार के अनुसार नागपुर कार्यालय में उप संचालक उपस्थित रहेंग. ऐसा अनिल पारधी ने कहा. इस अवसर पर संजय नगरे,अशफाक अली,कमल नामपलीवार, ज्ञानेंद्र तिवारी,मोहम्मद फैयाज, शेख़ इलियास,शेख़ फ़रहत,सलामउल्ला ख़ान,रवि पाल आदि उपस्थित थे