प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने की माँग।
मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया की तारीख़ 20 अप्रैल तक निर्धारित की गई है लेकिन शासकीय अवकाश चार दिन का इस अंतराल में आ रहा है एक और पालकों और प्रशासन को मात्र 12 दिन में प्रक्रिया को अंजाम देना है जो के असंभव प्रशासन को निर्णय लेने में विलंब हुआ और उसका खामियाजा कर्मचारी तथा पालकों को भुगतना पड़ रहा है
यथावत स्थिति को देखते हुए यू आर सी १ में 41 डिग्री के तापमान में पालकों की लंबी क़तार लगी हुई थी जो के विगत वर्ष से बहुत ही दयनीय स्थिति में,२६० स्कूल और२२४३ सीटों के लिए जाँचने का कार्य इस केन्द्र को करना है
इन सभी दिक्कतों को देखते हुए आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मोहम्मद शाहिद शरीफ़ ने प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग की है क्यों की 12 दिन के अंतराल में प्रक्रिया होना असंभव है जैसा कि पहले 500 के आवेदन जाँच किए जाएंगे उसके बाद उनका निर्णय और आगे भी २२४३ आवेदनों को अंजाम देना है जिसमें अनेक पालकों को प्रशासन से अपने दस्तावेज़ भी बनाने हैं
और उन्हें भी समय देना होगा और इस बार प्रक्रिया में एडमिट कार्ड निकलने में पालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो के वर्तमान में बहुत सरल था।
नागपुर शिक्षण विभाग ने इस कार्यक्रम की सुनियोजित तैयारी की नहीं थी जिसका नज़ारा सामने हैं।