Advertisement
नागपुर– विधानसभा चुनाव 2019 का नतीजा आ चूका है. सावनेर विधानसभा से कांग्रेस के सुनील केदार जीत चुके है.
उन्होंने भाजपा के उमेदवार डॉ. राजीव पोतदार को हराया है. केदार ने सावनेर विधानसभा से 20,365 वोटों से एक बड़ी जीत दर्ज की है.
इस बार भाजपा ने यहां पर काफी मेहनत की थी. बावजूद इसके भाजपा के उमेदवार को जनता ने नकार दिया है.