Published On : Wed, Feb 3rd, 2021

महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से होंगे चुनाव! बजट सत्र में पेश हो सकता है विधेयक

नागपुर– महाराष्ट्र सरकार चुनाव कराने के लिए बैलेट पेपर को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि मार्च में राज्य विधानसभा के बजट सत्र में इससे जुड़ा विधेयक पेश हो सकता है. विधानसभाध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार को ईवीएम के साथ बैलेट पेपर पर चुनाव कराने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. पटोले ने कहा, ‘अगर ड्राफ्ट तैयार है तो विधेयक को आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सकता है.’

हालांकि पेश किया गया बिल केवल राज्य विधान सभा चुनावों और स्थानीय चुनावों के लिए लागू होगा. अगर ठाकरे सरकार इस विचार पर आगे बढ़ती है तो महाराष्ट्र, बैलेट पेपर और ईवीएम पर एक साथ चुनाव के लिए इस तरह का कानून लाने वाला पहला राज्य होगा.

Gold Rate
Wednesday12 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,200 /-
Gold 22 KT 79,200 /-
Silver / Kg 94,800 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महागठबंधन सरकार के तीनों दल – शिवसेना, नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस इस मामले पर एकमत माने जा रहे हैं. संभावित विधेयक के कानूनी पक्ष के बारे में पटोले ने News18 को बताया कि राज्य में चुनाव के लिए ऐसे कानून को बनाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 328 के तहत शक्तियां मिली हुई हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों सहित इससे संबंधित कई लोगों के साथ बैठक हो चुकी है.

पटोले ने कहा, ‘अनुच्छेद 328 राज्य सरकार को इस तरह का कानून बनाने का अधिकार देता है. ‘ उन्होंने कहा कि चुनाव, ईवीएम से होना है या बैलेट पेपर से यह फैसला राज्य करेगा. उन्होंने कहा, ‘जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. जो लोग बैलेट पेपर में यकीन रखते हैं. वह इससे खुश होंगे.’

Advertisement