Published On : Fri, Sep 4th, 2020

बिजली बिल तथा सोयाबीन कपास संतरा मौसमी नुकसान भरपाई देने की मांग.

Advertisement

शेतकरी कामगार पक्ष ने दिया निवेदन

काटोल – कोवीड 19 लाॅकडाऊनके समयका बिजली बिल माफी एवम लगातार बारीशसे सोयाबीन कपास संत्रा मोसंबी के नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए इसलिए भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष के विदर्भ सरचिटणीस तथा काटोल नगर पालिका पुर्व अध्यक्ष राहुल देशमुख इनके नेतृत्वमे काटोल के तहसीलदार अजय चरडे के माध्यमसे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिया गया

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस समय जिला परिषद सदस्य समिर उमप, नगर पालिका विरोधी पक्ष गटनेता संदीप वंजारी, विनायक मानकर, तेजराव झळके, गिरीधर काळे, उमेश बंदे, अनुप चोरघडे, विनोद चौरे, नितीन गजभिये इनके साथ बडी संख्यामे शेकापके कार्यकर्तागण उपस्थित थे

कोवीड 19 के चलते सरकारने पुरे देशमे लाॅकडाऊन घोषित किया जिससे सभी की रोजीरोटी का सवाल खडा हुआ है तो दुसरीतरफ नैसर्गिक प्रकोपसे संपुर्ण भारतवर्ष कि जनता त्रस्त है इस अवस्थामे किसान के सामने आर्थिक एवम रोजीरोटीकी समस्या खडी है सोयाबीनके फसलपर येलो मोझॅक वायरस फैलनेसे पुरी फसल नष्ट होते दिखाई दे रही है दुसरीतरफ कपास और मोसंबी पर फायटो पथेरा फंगस के और फलमख्खीका प्रादुर्भाव दिखाई दे रहा है

जिससे फलोकी गळ हो रही है इसलिए सरकार की ओरसे सभी किसानोके खेतखलिहानोकी जांच कर पंचनामा तयार कर तुरंत नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए इन मुख्य विषयोंपर निवेदन देणे की बात राहुल देशमुख इन्होने कही.

Advertisement
Advertisement