Advertisement
यवतमाल: नागपुर-हैदराबाद महामार्ग पर बड़नेरा-पोहना-पिंपरी परिसर में बुधवार सुबह एक मदमस्त हाथी ने कोहराम मचा दिया. इसकी जद में हिंगणघाट निवासी एक व्यक्ती जखमी बो गया जबकि एक महिला मारी गई.
वनविभागा ने बाघ और बाघिन की खोज के लिए हाथी मंगाया था. ये हाथी जंगल में खोज अभियान में लगा हुआ था. इसमें से एक हाथी गाँव में भटकते हुए आ गया. इससे गाँव में हड़कंप मच गया. इस दौरान अर्चना मोरेश्वर कुलसुंगे की मौत हो गई.
घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसके बाद वन विभाग ने महावत से पूछताछ कर हाथी को एक वैन में बिठाकर रवाना किया.