712-2564577 हेल्प-लाईन जारी
वाडी: नागपूर तहसील ग्रामीण मे भी बढते करोना प्रकोप को रोकने व करोना बाधितो के मार्गदर्शन व सुविधा हेतू नागपूर ग्रा.तहसील कार्यालय मे भि करोना नियंत्रण सहायता कक्ष की स्थापना किये जाणे की जाणकारी नागपूर तहसील के तहसीलदार मोहन टिकले द्वारा जारी की गई हैं.
एक जारी प्रेस नोट नुसार नागपूर ग्रामीण जीसमे बोखारा,गुमथळा,फेटरी,वाडी,बुटीबोरी,बाजारगाव,बोरखेडी,विहिरगाव इ.क्षेत्र के ग्रामिनो के लिये स्थापित इस सहायता नियंत्रण कक्ष मे 0712-2564577 हे दूरध्वनी क्रमांक 24 घंटे निरंतर सहायता व मार्गदर्शन हेतू उपलब्ध रहेगा.करोना से बाधीत संशयित रुग्ण,होम कोरोटाईन रुग्ण,उनके सम्पर्क मे आये परिचितो की इस कक्ष से स्वास्थ समस्या पर शिकायत,समस्या मार्गदर्शन व उचित उपाय,सुविधा की जाणकारी उपलब्ध कराइ जा रही हैं.
जरूरत मंदो को नॉन-कोविद रुग्णवाहिका भि उपलब्ध की जा रही हैं.करोना के महामारी से राहत दिलाने हेतू अधिकारी -कर्मचारी अथक प्रयासरत हैं.नागरिको से इस सुविधा का लाभ लेकरं सहकार्य का आवाहान तहसीलदार मोहन टिकले ने किया हैं.