Published On : Thu, Nov 11th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

बेलिशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर में आयोजन

Advertisement

नागपुर। बेलिशोप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में दीपावली के छटवे छट पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में बनी कृत्रिम टैंक में वर्तियो ने डूबते सूर्य व सातवे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्ग्य देकर, हवन व आरती कर दो दिवसीय कठिन व्रत की पूर्णता की। इस समय बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। सभी ने छट पूजा की एक दूसरे को बधाई दी। प. राजेश द्विवेदी ने हवन पूजन कराया। आयोजन की सफलतार्थ आनंद सिंग, प्रकाश राव (गुण्डू राव), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, अनिल शर्मा, सहित सभी श्रद्धालुओ ने सहयोग किया।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

13 नवंबर को आंवला नवमी उत्सव
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ के नीचे आंवला नवमी उत्सव का आयोजन किया गया है। उत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा आवले के पेड़ की पूजा कर उसी पेड़ के नीचे बैठकर परिवार के सदस्य भोजन प्रसाद ग्रहण करते है। आयोजको ने इस उत्सव में शामिल होने व मंदिर परिसर में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के कार्य में सहयोग का आवाहन किया गया है।

Advertisement
Advertisement