Published On : Mon, Sep 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

खनन क्षेत्र के सर्टिफिकेट के लिए 12 अक्टूबर से होगी परीक्षा

– DGMS ने जारी की अधिसूचना

नागपुर – खान सुरक्षा महानिदेशालय (Directorate General of Mines Safety) द्वारा आयोजित परीक्षा देश के 21 शहरो में होगी। परीक्षा का आयोजन छह अलग- अलग भाषाओं में होगा। DGMS परीक्षा नियंत्रण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। खान सुरक्षा महानिदेशालय खनन क्षेत्र मसलन कोयला, मेटल के क्षेत्र में काम करने वालों को प्रमाण पत्र देता है। इसी के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस प्रमाणपत्र के बाद ही कोई खनन क्षेत्र में अधिकृत रूप से काम कर सकता है।

Gold Rate
Friday 21 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महानिदेशालय द्वारा मैनेजर, ओवरमैन, फौरमैन, सर्वेक्षक, मारइनिंग सरदार, मेट, ब्लास्टर एवं गैस परीक्षण सक्षमता प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा ली जाती है।

डीजीएमएस ने परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। यह 12 से 16 दिसंबर तक होगी। 12 अक्टूबर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

परीक्षा कोल माइंस रेगुलेशन एक्ट 2017 व माइंस एक्ट 1951 के तहत ली जाएगी। यह पूरी तरह से वैधानिक परीक्षा है। खनन क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को संबंधित पद के लिए यह परीक्षा पास करने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट के आधार पर माइंस एक्ट के तहत काम करने की अनुमति मिलती है।

परीक्षा केंद्र : डीजीएमएस ने परीक्षा के आयोजन के लिए दिल्ली, उदयपुर, धनबाद, रांची, बोकारो , बेंगलुरु, गोवा, गाजियाबाद, भिलाई, उदयपुर, गुवाहाटी, गजियाबाद, भुवनेश्वर, कटक, जयपुर, हैदराबाद, नागपुर, जमशेदपुर, एनसीआर, आसनसोल व अजमेर में सेंटर बनाया है। परीक्षा ऑनलाइन मोड(https://dgms2.azurewebsites.net/) में कम्प्यूटर पर ही ली जाएगी।

Advertisement