Published On : Mon, Aug 8th, 2016

हैदराबाद के शादनगर में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों को गोली लगी

Advertisement

Telangana_NDTV_24x7_Clean_488427_ahtasham_160404_Highx_08081049006226_Mainwindow_650x400हैदराबाद के शादनगर में तेलंगाना पुलिस और आतंकियों के बीच सुबह सवेरे फायरिंग शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है.

खबर लिखे जाने तक पुलिस और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी रही. पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है. एक गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने आतंकियों पर यह कार्रवाई की. इसमें तेलंगाना पुलिस के साथ एनआईए भी शामिल है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक शादनगर में मिलेनियम टाउनशिप एरिया के एक घर में आतंकी छिपे थे जिसकी खबर लगने पर इन पर धावा बोला गया. तेलंगाना पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में एनआईए भी शामिल है. गौरतलब है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद गए थे.

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement