नागपुर– बिजली ( Electricity ) मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Chief Minister Uddhav Thackeray ) के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस स्टेशन समेत 25 पुलिस स्टेशनो में शिकायत दी गई है. दरअसल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में बिजली बिल ( Electricity Bill ) में राहत देने का वचन दिया था. घोषणापत्र में बताया गया था कि 300 यूनिट ( 300 Unit ) तक बिजली ( Electricity ) का उपयोग करनेवाले उपभोगताओ ( Consumers ) को 30 प्रतिशत कम बिल देने का वचन दिया गया था. इस आश्वासन का वीडियो ( Video ), पत्रक , भाषण ( Speech ), ट्विटर ( Twitter ) समेत विभिन्न माध्यम से प्रसा रहुए है. लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सहूलियत उपभोगताओ ( Consumers ) को नहीं मिली है.
राज्य की सत्ता संभालने के बाद शिवसेना ( Shivsena ) की ओर से बिजली बिल ( Electricity Bill ) के मामले में राहत नहीं दी गई है. चुनाव के समय दिए गए वचन को पूरा नहीं किया गया है. जनता से धोखाधड़ी ( Fraud ) कि गई है. 3 रुपए प्रति यूनिट ( 3 Rupees Per Unit ) के प्रमाण से तैयार होनेवाली बिजली 15 रुपए प्रति यूनिट ( Rs 15 Per Unit ) से उपभोगताओ ( Consumers ) को दी जा रही है.कानून के प्रावधान का हवाला देते हुए कहा गया है की चुनाव में जनता को दिया गया वचन पूरा नहीं करना धोखाधड़ी है.
इस दौरान गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के कार्यकर्ताओ ने शहर में सत्याग्रह आंदोलन किया. 25 से अधिक पुलिस स्टेशन ( Police Stations ) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Chief Minister Uddhav Thackeray ) के खिलाफ शिकायत की गई है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के देवेंद्र वानखेड़े, जगजीतसिंह, अशोक मिश्र, कविता सिंघल, शंकर इंगोले, भूषण ढ़ाकुलकर समेत अन्य कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी इस समय मौजूद थे.