Advertisement
नागपुर – महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के 10 दिन बाद भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी काे लेकर काेई झुकने काे तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
चर्चा के बाद जब फडणवीस से सरकार बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “सरकार गठन को लेकर कोई क्या कह रहा है, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा. लेकिन यह विश्वास है कि नई सरकार जल्द बनेगी.
राकांपा प्रमुख शरद पवार भी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे.
अटकलें हैं कि शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस से समर्थन लेकर अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है. रविवार को शिवसेना ने कहा था कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है.