नागपुर: राज्य के उपमुख्यमंत्री और नागपुर जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार दोपहर नागपुर के जीरो माइल्स इलाके में गोवारी शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अनुसूचित जनजाति के लिए रियायत की मांग को लेकर 23 नवंबर को इसी दिन भगदड़ में 114 गोवारी भाई शहीद हो गए थे। हर साल, विदर्भ के कोने-कोने से गौरी भाई इस स्थान पर श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होते हैं। आज 28वां गोवारी शहीद स्मृति दिवस है।
डेंटल कॉलेज में अपने कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने काफिले के साथ शहीद स्मारक का दौरा किया। स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। उनके साथ विधायक प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।