बोगस प्रमाण पत्र पर प्रवेश लेने का सिलसिला जारी । नागपुर पंचायत समिति ने दस्तावेज़ दिखाने से किया इंकार समिति के सदस्य को ।
मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतिम चरण मैं दस्तावेजों में खामियां पाए जाने का सिलसिला जारी ।आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ द्वारा ली गई प्रमाण पत्रों की आपत्ति की जाँच में सामने आया भवानस त्रिमूर्ति नगर और यशोदा स्कूल द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय से जारी नहीं किए गए है और इस कारण प्रवेश रद्द किये गए ।इसी प्रकार ग्रामीण नागपुर पंचायत समिति की भी शिकायतें प्राप्त हुई थी
लेकिन समिति के सदस्य सचिव ने दस्तावेज़ दिखाने से इनकार कर दिया समिति के सदस्य को ही दस्तावेज़ नहीं दिखाना कई प्रश्नों को जन्म देता है
दस्तावेज़ नहीं दिखाना उच्च न्यायालय की अहवेलना का हिस्सा है
सर्वाधिक प्रवेश यू आर सी १ हुए कुल संख्या १८४८ में से १३४० को प्रवेश दिया गया और ५०८ सीटें रिक्त है १४ प्रवेश रद्द किऐ गऐ हैं ।उपस्थित मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आर टि ई एक्शन कमिटी .समन्वयक प्रेमचंद राउत,आबिद ख़ान,आरिफ़ पटेल,मनीषा सोनटके ,बाढ़बूते ,कंचन वानखेड़े आदि उपस्थित थे ।पहले चरण की आर टि ई की प्रक्रिया ७ अगस्त को कार्यालयीन समाप्त होगी और उसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा।