नागपुर : नागपुर शहर से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। फुटाला तालाब में कूदकर एक ही परिवार के 3 लोगो ने आत्महत्या की। मरने वालों में पति, पत्नी के साथ उनकी पांच साल की बच्ची शामिल है।
नीलेश शिंदे उम्र 35, रुपाली शिंदे उम्र 32, और नेहाली शिंदे उम्र 5 साल इन तीनो ने शुक्रवार की रात को फुटाला तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। ये तीनो भी नागपुर में स्थित तेलंखडी हनुमान मंदिर इलाके में रहते थे। घटना की जानकारी मिलते ही अंबाझरी पुलिस घटना स्थल पहुंच गई और तीनो के शव को पुलिस ने फुटाला तालाब से बाहर निकाल लिया।
इस आत्महत्या का कारन अभी तक पता नहीं चल पाया है जिसकी जांच अंबाझरी पुलिस कर रही है।