नागपुर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी वेकोलि के सिविल लाइन्स स्थित मुख्यालय में ३१ दिसम्बर को एक समारोह आयोजित कर मुख्यालय से सेवानृवित होने वाले कर्मचारियों को विदाई दी गई। समारोह के आरंभ में झारखण्ड के गोड्डा जिले के लालमतिया खदान में मृत ११ कोयला कामगारों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
वेकोलि के कार्मिक एवं जनसंपर्क महाप्रबंधक इक़बाल सिंह तथा चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. बेला भट्टाचार्य समारोह के प्रमुख अतिथि थे। समारोह के जरिए मुख्यालय के जिन कामगारों को विदाई दी गई उनके नाम हैं, सर्वश्री जे. प्रसाद (महाप्रबंधक), मारिया करास्को (कार्यालय अधीक्षक), प्रवीण खडक्कर (मुख्य स्टोर कीपर), एस. वी. पिम्पलकर (वरिष्ठ निजी सहायक), विलास मोतेवार (ऑटो सुपरवाइजर) तथा सुरेश बक्सरे (वरिष्ठ वार्ड बॉय) शामिल हैं।
कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित समारोह का संचालन कल्याण विभाग की सहायक प्रबंधक प्रियांशा चौरसिया ने किया।