Published On : Sat, Oct 8th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

बार संचालक से वसूली का मामला फारिस कादरी के खिलाफ प्रकाण दर्ज

Advertisement

नेता से बातचीत सोशल मीडिया पर करता था वायरल

नागपुर : फारिस कादरी नामक पत्रकार के खिलाफ सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि, उसने बार संचालक को डराया धमकाया और

Gold Rate
Wednesday 15 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,400 /-
Gold 22 KT 72,900/-
Silver / Kg 89,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उससे वसूली की मांग की। यह वहीं फारिस कादरी है, जो सोशल मीडिया पर नेताओं हुई बात रिकॉर्ड कर वायरल करता है। जिसके चलते उस पर गंभीर आरोप लगे थे।

आरोपी फारिस कादरी ने सदर माउंट रोड स्थित बुलक कार्ट बार एंड रेस्टारेंट के संचालक सोहनसिंह वाधवा को जान से मारने तथा बार है। जांच जारी है।

बंद करवाने की धमकी देकर प्रति माह दस हजार रुपए और मुफ्त शराब देने की मांग की है। गुरुवार की रात बार संचालक ने उसे दो हजार रुपए थमाए थे। इसके पहले भी वह मुफ्त में शराब गटक चुका है। धमकिया भी दी हैं। यू ट्यूब पर फारिस के कई फालोअर हैं। ताजा मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है.

Advertisement