Advertisement
नेता से बातचीत सोशल मीडिया पर करता था वायरल
नागपुर : फारिस कादरी नामक पत्रकार के खिलाफ सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि, उसने बार संचालक को डराया धमकाया और
उससे वसूली की मांग की। यह वहीं फारिस कादरी है, जो सोशल मीडिया पर नेताओं हुई बात रिकॉर्ड कर वायरल करता है। जिसके चलते उस पर गंभीर आरोप लगे थे।
आरोपी फारिस कादरी ने सदर माउंट रोड स्थित बुलक कार्ट बार एंड रेस्टारेंट के संचालक सोहनसिंह वाधवा को जान से मारने तथा बार है। जांच जारी है।
बंद करवाने की धमकी देकर प्रति माह दस हजार रुपए और मुफ्त शराब देने की मांग की है। गुरुवार की रात बार संचालक ने उसे दो हजार रुपए थमाए थे। इसके पहले भी वह मुफ्त में शराब गटक चुका है। धमकिया भी दी हैं। यू ट्यूब पर फारिस के कई फालोअर हैं। ताजा मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है.