Advertisement
महागांव (यवतमाल)। किसान द्वारा खुद को जलाए जाने की घटना तहसील के भांग गाव में कल दोपहर 4 बजे के दरमियान घटी. आनंद साहेबराव पंडागले (45) ऐसा किसान का नाम है. उसने स्वयं को घर बंद कर जला लिया. इसमें झुलसने से उसकी मौत हुई. मृत किसान आनंद के पास 5 एकड़ खेती है. जिसमें उसने 3 क्विंटल कपास का उत्पादन किया. उसपर फुलसावंगी के सेंट्रल बैंक का 50 हजार रूपयों का कर्ज भी था. कपास को कम दाम मिलने से वह परेशान था. इतने कम दाम में बेटी की शादी, बँक का कर्जा और अन्य खर्च कैसे होगा जिसे लेकर वह परेशान रहता था. मृत किसान के पिछे पत्नी सुलोचना, लडकी नेहा(२१), गायत्री(15), पुजा (13) ऐसा परिवार है.