चारमोरी (अकोला)। लगातार चल रही प्राकृतिक आपदा की शृंखला के कारण फसल न निकलने से परेशान किसान किसी तरह कर्ज लेकर बुआई करते हैं लेकिन मौसम की मार के सामने वे हार मान जाते हैं. इसी परेशानी में ग्राम चारमोरी में किसान नारायण लक्ष्मण ठाकरे (70) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलेगांव पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम चारमोरी किसान नारायण ठाकरे बिती रात घर से चला गया. किसी काम से बाहर गए होंगे इस उम्मीद में परिवार दरवाजे को कुंडी लगाए बगैर सो गए. सुबह तक नारायण घर वापस न लौटने पर आज सुबह खोज आरंभ कर दी गई. इसी दौरान गाव के समीप एक पेड़ से नारायण का शव झूलता पाया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आलेगांव चौकी के पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
Representational Pic