यवतमाल/नागपुर: यवतमाल की घाटंजी तहसील राजुरवाडी गाँव आत्महत्या करने वाले 50 वर्षीय किसान शंकर भाऊराव चायरे का गुरुवार को ग़मगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आज यवतमाल जिले का दौरा था बावजूद इसके उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की। इतना नहीं ऐन समय पर मुख्यमंत्री का शहर में आयोजित एक दौरे का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। माँग के बाद भी मिलने न पहुँचने पर आत्महत्या करने वाले किसान की पुत्री जयश्री ने सीएम पर तल्ख़ टिपण्णी करते हुए उन्हें भगोड़ा कहाँ। जयश्री के मुताबिक एक किसान की समस्या सुनने का साहस भी मुख्यमंत्री में नहीं है। वह मिलने की बजाए भाग खड़े हुए यही उसकी जीत है। वह अपने परिवार वालों को और तकलीफ़ में नहीं देख सकती इसलिए पिता का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया है।
दो दिन पहले आत्महत्या करने वाले किसान शंकर चायरे का शव अस्पताल में ही रखा हुआ था। परिवार द्वारा गुरुवार को अंतिम संस्कार का फ़ैसला लिए जाने के बाद शव को अस्पताल से घर लाया गया। जिसके बाद गुरुवार देर शाम गमगीन माहौल में किसान के शव का अंतिम संस्कार किया गया।