Advertisement
सेलु (वर्धा)। बारिश के अभाव में कई खेतों में कम और कही फसल नहीं हुयी. जिससे तंग आकर एक किसान ने अपने ही खेत में कीटनाशक दवाई पिकर शनिवार 29 नवंबर को आत्महत्या की.
जानकारी के अनुसार वडगांव खुर्द के कवडु तितरे(45) का मौजा पिपलखेड़ा परिसर में 2 एकड खेत है. बिना फसल से तंग आकर मृतक ने अपने ही खेत में कीटनाशक दवाई पिकर आत्महत्या कर ली. इस वर्ष उसने खेत में कपास की बुवाई की थी. पिता के इस खेत के सातबारा में 6 लोगों का नाम है लेकिन तितरे खेती करते थे. इस खेत से ज्यादा उत्पन्न नहीं होने से दोनों पति-पत्नी दुसरे के खेत में मजदुरी के लिए जाते थे. एक साल पहले उनकी लड़की की शादी हुयी. गरीब परिस्थिती होने से उनपर कर्ज था. उक्त घटना की जानकारी सेलु पुलिस को देकर जाँच प्रारंभ की.
Representational Pic