Advertisement
लाखनी (भंडारा)। कर्ज के बोझ से दबे एक और किसान ने अपने ही खेत में नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. लाखनी तालुका के ग्राम गराडा का निवासी किसान वासुदेव रामभाऊ लांडगे (38) खेत में महुआ के पेड़ से मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे लटक गया. वासुदेव के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जाता है कि उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है. उस पर काफी कर्ज था, जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
Representational Pic