Published On : Tue, Nov 2nd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

किसानों भाईयों को सोला से सतरा हजार रुपये टन भाव प्राप्त हुये

Advertisement

काटोल : कृषी उत्पन्न बाजार समिती परिसर में सोमवार दिनांक 1 नवम्बर 2021 से अबिया बाहर संतरा खरेदी को सुरूवात हुयी .पहिले दिन संतरा प्रतिटन 16 हजार ते 17 हजार रुपये भाव मिले यसी जानकारी संतरा उत्पादक किसानों दी .

इस समय सभापती चरणसिंग ठाकुर इनके प्रमुख उपस्थितीत उपसभापती गंगाधर झळके,संचालक दिनेश ठाकरे इनके हाथों पूजन कर किसान भाईयों को दुपट्टा टोपी देकर सत्कार किया गया . संतरा व्यापारी राजन देशमुख , जीवन चरडे, मनीष पालीवाल, अभिजित मानकर इन्होंने बोली बोलकर संतरा खरेदी को सुरूवात की। .

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस वक्त संचालक मोहन मुने, डिगाबर धवड, किशोर गाढवे, यादव तातोडे,प्रवीण अडकीने,उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement