Advertisement
मेहकर (बुलढाणा)। अनियमित बारिश की वजह से फसल ना होने से तथा कर्ज से तंग आकर एक किसान ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मेहकर तालुका के रत्नापुर की है. विलास दत्ता काठोले(30) ऐसा मृतक किसान का नाम है.
अधिक जानकारी के अनुसार इस वर्ष हुई अनियमित बारिश से विलास के खेत में फसल नहीं हुई साथ कर्ज से तंग आकर विलास ने अपने ही घर में 7 नवंबर को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल किया हालत गंभीर होने से उपचार के दौरान उसकी 1 बजे के करीब मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मृतक के भाई कैलाश दत्ता काठोले ने पुलिस दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.