नई दिल्ली: अमित शाह के बेटे की कंपनी का टर्नओवर अप्रत्याशित रूप से 1 साल में ही 16000 गुना बढ़ जाने पर लालू यादव ने सरकार और मीडिया व्यवस्था पर निशाना साधा है ।
वह अमित शाह की 300% बढ़ी हुई संपत्ति और बेटे की 16000 गुना बढ़ी हुई कंपनी के टर्नओवर का जिक्र करते हैं। साथ ही कहते हैं कि अगर कोई सवाल उठाएगा तो उसके पीछे सीबीआई, ईडी और आई टी की टीम लगा दी जाएगी और भाजपा समर्थक मीडिया उसके पीछे पड़ जाएगी ।
विकास से जय हो। विकास करवाने मे बाप की 300 तो बेटे की 16000गुणा हिस्सेदारी रही
ख़बरदार! कोई बोला तो उनके पास IT/CBI/ED और समर्थित मीडिया है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 9, 2017
लालू प्रसाद यादव के द्वारा ऐसा कहा जाना बहुत मायने रखता है क्योंकि वो खुद लगभग इन्हीं परिस्थितियों में है । उनका मानना है कि भाजपा सरकार के सामने न झुकने की वजह से ही उनको निशाना बनाया जाता है ,बार-बार सीबीआई छापे मरवाए जाते हैं, साथ ही मीडिया उनका ट्रायल करती है।
निश्चित तौर पर मीडिया का एक बड़ा धड़ा है जो लालू के लिए दुर्भावना रखती हुई नकारात्मक छवि बनाने को आतुर रहती है । इसी व्यवस्था पर तंज कसते हुए लालू यादव कहते हैं कि अब तो इतने बड़े बड़े घोटालों की आलोचना करना भी अपराध है। अगर करेंगे तो जांच एजेंसी और मीडिया आपके पीछे पड़ जाएगी।