Advertisement
अमरावती। शराब के नशे में पिता सुखदेव कुंजीलाल अहाले (40) ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे कृष्णा को जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर दी. सुखदेव मूलतः मध्यप्रदेश के इलिआष्टि का निवासी है. वह पत्नी कमलाबाई के साथ पाला ग्राम में डॉ. प्रकाश जोशी के वाडी में चौकीदारी का काम करता है.
जानकारी के अनुसार रात 9 बजे सुखदेव शराब पीकर घर आया. कमला बेटे कृष्णा को दूध पिला रही थी, तभी उसने कमला को गाली गलौचकर उससे झगड़ा किया. इस विवाद में सुखदेव ने कृष्णा को गोद से छीनकर काट लिया. जिसके बाद उसे ऊपर उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया. सिर पर गहरी चोट लगने से कृष्णा ने जगह पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर बडनेरा पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा आरोपी सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया है.