Advertisement
Representational Pic
नागपुर: सुगंधित तम्बाकू राज्य में प्रतिबंधित है। बावजूद इसके बड़े पैमाने पर यह सुगंधित तम्बाकू चोरी छिपे लाई जाती है। अमूमन हर जगह खुले आम बेचे जानेवाली सुगंधित तम्बाकू पर अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई कर तकरीबन 14 हजार रुपए का माल जब्त किया। कामठी के कलमना रोड स्थित बाबा नानक प्रोवीजन्स में मारे गए छापे के दौरान यह माल बरामद हुआ। कार्रवाई में 400 ग्राम सुगंधित तम्बाखू अर्थात जाफरानी जर्दा बरामद किया गया। इसमें जनम ब्रांड के 4 व बाबा 120 तम्बाकू के 10 डब्बे बरामद किए गए। जब्त माल की कुल कीमत 13920 रुपए बताई गई है।