Published On : Tue, Apr 14th, 2015

मूल : गांव की जनता डेंगू मलेरिया से परेशान

Advertisement


पालकमंत्री ने जायजा लेने की मांग

मूल (चंद्रपुर)। मूल और सावली तालुका में विभाजित मुरमाडी गांव आज भी शासन की अनेक सुविधाओं से वंचित है. मुरमाडी गांव की जनता डेंगू मलेरिया बुखार से हैरान है. शासन की स्वास्थ्य यंत्रणा मरीजों को सुविधा देने में असफल हो रही है. चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री ने तुरंत इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ऐसी मांग मुरमाडी के कांग्रेस कार्यकर्ता भोजराज मुठ्ठावार ने की है.

राजोली से 3 किमी दुरी पर वन्यप्राणियों के मुरमाडी गांव में गत पंद्रह दिनों से डेंगु मलेरिया बुखार ने नागरिकों को हैरान किया है. डेंगू मलेरिया सदृष्य गांव के मरीज देवकन्या मेश्राम, ललीता गेडाम, गोपीदास गेडाम, मीणा गेडाम, अरविंद मडावी, देवराव पेंदाम, दिवाकर मुठ्ठावार समेत कुछ मरीजों को डेंगू मलेरिया बुखार आने पर तुरंत राजोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी और सेवा देनेवाले कर्मचारीयों के पद खाली होने से उपचार नही हो पाया. जिससे मरीजों को निजी डा. रेवनकर, डा. भंडारी, डा.वढे के पास उपचार लेना पड़ा.

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

समय पर आरोग्य विभाग की यंत्रणा डेंगू मलेरिया जैसी बिमारियों पर उपचार करने में असमर्थ है. जिससे मुरमाडी के मरीज निजी अस्पताल का सहारा ले रहे है. हजारों रुपयों का चुना गरीब जनता को लग रहा है. डेंगू मलेरिया के मरीज पूरी तरह से ठीक होने तक गरीब मरीजों को रोकना मुश्किल हो रहा है. इसी परिस्थिति में चंद्रपुर जिले की आरोग्य यंत्रणा और जिले के पालकमंत्री तुरंत ध्यान दे ऐसी मांग मुरमाडी के कांग्रेस  कार्यकर्ता भोजराज मुठ्ठावार ने की है.

dengue

Representational pic

Advertisement
Advertisement