ठाणे: अपने मरीज से रेप के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक डॉक्टर को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर एक अन्य सरॉगसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के सहायक के तौर पर काम कर रथा था, जिसका नौपाड़ा में फर्टिलिटी सेंटर है। स्पेशलिस्ट 10 सालों से प्रैक्टिस में है।
पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय रेप पीड़िता धारावी में रहने वाली एक हाउसवाइफ है। वह सरॉगेट सेर्विस लेने के लिए डॉक्टर के पास गई थी। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, ‘शुक्रवार शाम करीब 7:55 पर कमरे में उसकी जांच की गई। डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट में जेल लगाया, उसके कपड़े उतारे और रेप किया।’
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जब आरोपी ने खुद को पीड़िता पर फोर्स किया तो उसने शोर मचाया। हालांकि, कहा जा रहा है कि डॉक्टर उसपर हावी रहा और उसका मुंह दबाकर उसने रेप को अंजाम दिया।’
पीड़िता ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने उसे किसी को बताने पर अन्जाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी। नौपाड़ा पुलिस ने डॉक्टर पर आपीसी की धाराओं 376(रेप), 420(धोखाधड़ी) और 506(धमकाने) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच मे महिला सब इंस्पेक्टर आरडी शिंदे कर रही हैं।
महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है औक आरोपी डॉक्टर को शनिवार को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। आरोपी को 22 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह बेहद संवेदनशील मामला है और हम हर ऐँगल से इसकी जांच कर रहे हैं।’