मोहाड़ी (भंडारा)। श्रीक्षेत्र गायमुख नदी के तीर पर स्थित मां चौंडेश्वरी देवी के मंदिर में नवरात्र पर दर्शनार्थियों का मेला लगा हुआ है. दर्शनार्थियों में जिले के ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों और सीमा से सटे राज्यों के भक्तों का समावेश है.
यह पुरातनकालीन मंदिर कुछ साल तक उपेक्षित पड़ा हुआ था, लेकिन अब मंदिर का कायापलट हो चुका है. रमणीय और भक्तों का मन प्रसन्न करने वाले इस स्थल पर यह मंदिर अंग्रेजों के जमाने से है. मंदिर का जीर्णोद्धार प्रेमरतन दमानी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. काफी काम हो चुका है, मगर कुछ अभी भी बाकी है. मंदिर के प्रांगण के खुले स्थलों पर फूलों के झाड़ लगाए गए हैं. मंदिर परिसर में घटस्तंभों के लिए दोमंजिला हॉल और भक्तों के सभागृह के निर्माण का कार्य चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के शासकीय चित्रकला
महाविद्यालय के कला विशेषज्ञ प्रा. प्रमोद रामटेके ने माता के आकर्षक नैन बनाए हैं.