Advertisement
नागपुर: बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय वर्ष 2017 – 18 के लिए आम बजट पेश किया। इतिहास में पहली बार रेल बजट भी आम बजट में समाहित था। आम बजट के साथ ही लोगों को रेल बजट का इंतजार होता है लेकिन वित्त मंत्री का रेल बजट कुलमिलाकर तीन मिनट में ही ख़त्म हो गया। इस बजट की बारीकियों से पर्दा उठना है। अब तक नई ट्रेनों के ऐलान में उलझे रहने वाले रेल बजट में इस बार क्या ख़ास है और बजट का रेल उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ने वाला है बता रहे हैं रेल यात्री संघ के महासचिव और जेडआरयूसीसी सदस्य बृजभूषण शुक्ला।