नागपुर: होटल व्यवसायी प्रिंस उर्फ प्रिंसपाल सिंह तुली के खिलाफ अंबाझरी पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. एक माह के भीतर प्रिंस तुली के खिलाफ यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है. ताजा प्रकरण अंबाझरी थाना परिसर का है. 54 वर्षीय महिला अंबाझरी थाना परिसर में रहती है.
16 मई को प्रिंस महिला के घर में आया. उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी. मारपीट कर आपत्तिजनक बर्ताव किया. महिला को लेकर आपत्तिजनक बातें बोलीं. इन बातों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसका पता चलने पर महिला ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से शिकायत की.
इसके बाद प्रिंस के खिलाफ बुधवार रात छेड़खानी, गालियां देने तथा धमकाने का मामला दर्ज किया गया. बताया जाता है कि प्रिंस को शिकायतकर्ता महिला को लेकर अपने ही परिजनों से विवाद चल रहा है. इसकी भी क्लिपिंग वायरल हुई है. इसमें प्रिंस अपने परिजन तथा महिलाओं को गालियां देकर ललकार रहा है. उनके बीच मारपीट भी हुई.
यह क्लिपिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसके पहले सिविल लाइंस के सीपी क्लब में प्रवेश नहीं देने पर प्रिंस ने क्लब के मैनेजर की पिटाई कर दी थी.