Advertisement
Representational Image
Nagpur: शहर के सीताबर्डी इलाके के झांसी रानी चौक स्थित इरोज फर्नीचर शोरूम में देर रात आग लग गई. लेकिन, अनहोनी से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इरोज फर्नीचर की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से रात करीब पौने 12 बजे काफी धुआं निकलने लगा और कुछ देर बाद आग की लपटें निकलने लगीं.
शोरूम से सटे होटल के कमरा नं. 402 में ठहरे लोगों ने नीचे उतरकर होटल के मैनेजर को सूचना दी, जिन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. तत्काल दो गाड़ी मौके पर पहुंचीं और 12:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.