Advertisement
नागपुर. सीताबर्डी थानांतर्गत शुक्रवार दोपहर झांसी रानी चौक पर लगी बिजली डीपी में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग भड़क गई जिससे परिसर में हड़कम्प मच गया. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार, दोपहर को अचानक ही डीपी में स्पार्क होने लगा. कुछ ही देर में वायरों से धुआं निकला और फिर आग लग गई.
इससे डीपी से लगी रेलिंग पर बेचने के लिए रखे कुछ कपड़ों में भी आग लग गई. हालांकि पहले ही काफी कपड़े हटा लिए गए थे. वहीं डीपी के आसपास काफी सूखी घास और कूड़ा होने से आग तेजी से फैल गई.
कुछ ही देर में डीपी और आसपास से आग की लपटें निकलने लगीं. आग भड़कने से परिसर में हंगामा मच गया. किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. कुछ ही देर में दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.