Published On : Mon, Feb 16th, 2015

गड़चिरोली : बस में लगी आग

Advertisement

Fire in bus
गड़चिरोली। स्थानीय इंदिरा गांधी चौक में सोमवार की दोपहर एक बस में अचानक आग लगने ने घटना घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़चिरोली डेपो की बस क्र. एम.एच. 07. सी. 7959 गड़चिरोली – अमिर्झा  डेपो की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक स्थनीय इंदिरा गांधी चौक में बस में आग लग गई. सौभाग्य से समय रहते ही गड़चिरोली के अग्निशमन दलने आग पर काबू पा लिया. जिससे  बड़ा अनर्थ होने से टला. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है .

Advertisement

Advertisement