Published On : Tue, May 5th, 2015

बल्लारपुर : किराना दुकान जलकर ख़ाक

Advertisement


4 लाख रुपए का नुकसान

fire in kirana Shop
बल्लारपुर (चंद्रपुर)। स्थानीय कलामंदिर चौक स्थित गुप्ता किराना एंड डेली निडस् में आग लगने से पूरा सामान खाक हो गया. आग से करीब 4 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. यह आग सोमवार रात 1 बजे शॉटसर्किट से लगी. गोकुलनगर वार्ड निवासी बद्रीप्रसाद गुप्ता की कलामंदिर चौक स्थित दुकान में उनके दोनों बेटे बैठते थे. हमेशा की तरह रविवार की रात 9 बजे वे दुकान बंद करके घर गए. रात 1 बजे अचानक दुकान में आग लग गई. कुछ लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख शोर मचाया. उन्होंने दुकान मालिक व फायर बिग्रेड को सूचित किया. जब तक दमकल मौके पर पहुंचे तब तक काफी सामान जल चुका था. बचा सामान पानी से खराब हो गया. घटना रात 1 बजे होने के बावजूद दूसरे दिन दोपहर तक घटना का पंचनामा नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above