4 लाख रुपए का नुकसान
बल्लारपुर (चंद्रपुर)। स्थानीय कलामंदिर चौक स्थित गुप्ता किराना एंड डेली निडस् में आग लगने से पूरा सामान खाक हो गया. आग से करीब 4 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. यह आग सोमवार रात 1 बजे शॉटसर्किट से लगी. गोकुलनगर वार्ड निवासी बद्रीप्रसाद गुप्ता की कलामंदिर चौक स्थित दुकान में उनके दोनों बेटे बैठते थे. हमेशा की तरह रविवार की रात 9 बजे वे दुकान बंद करके घर गए. रात 1 बजे अचानक दुकान में आग लग गई. कुछ लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख शोर मचाया. उन्होंने दुकान मालिक व फायर बिग्रेड को सूचित किया. जब तक दमकल मौके पर पहुंचे तब तक काफी सामान जल चुका था. बचा सामान पानी से खराब हो गया. घटना रात 1 बजे होने के बावजूद दूसरे दिन दोपहर तक घटना का पंचनामा नहीं हुआ था.