बड़ा अनर्थ टला
अमरावती। शहर के हृदयस्थल माने जाते सरोज चौक स्थित तिवारी रेडियों सर्विस नामक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में शनिवार तडक़े भीषण आग लग गई. इस आग में इलेक्ट्रानिक्स सामान समेत पुरी शॉपी जलकर राख हो गई है. दम्कल कर्मियों की सतर्कता से मार्केट की अन्य दुकानों को बचा लिया गया. अन्यथा बड़ा अनर्थ होने की संभावना थी.
शॉट सर्किट से लगी आग
खापर्डे बगिचा निवासी महेश तिवारी द्वारा संचालित तिवारी रेड़िओ इलेक्ट्रानिक सामान की होलसेल विक्रेता है. जिसमें एव्हरीडे, फिलिप्स समेत सभी इलेक्ट्रानिक कंपनियों के बल्ब, इलेक्ट्रीक सामान की बिक्री होती है. शुक्रवार की रात महेश अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. शनिवार तडके 4 बजे दुकान के भीतर से गहरा धुआ निकलता देख कुछ लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की दो गाडिय़ा तत्काल घटनास्थल पहुंची. दमकल कर्मियों ने पहले तो शटर के बाहर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनके सभी प्रयास विफल साबित हुये. सूचना पर महेश तिवारी भी घटनालस्थल पहुंचे. दुकान का शटर खोलने के पश्चात करिबन एक घंटा संघर्ष करने के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग ने प्राथमिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगने की जानकारी दी है.